साधारण भाषा में कहा जाए तो सूचना का अधिकार अधिनियम, में आवेदक को rti act ki dhara 6(1) के तहत आवेदन करना होगा, यदि आवेदक को अपने लोक सूचना अधिकारी का नाम ज्ञात नहीं है तो आवेदन में rti act ki dhara 6 (3) का भी उल्लेख करना होगा, जिससे आवेदक का आवेदन अधिनियम के प्रावधान के अंतर्गत सही लोक सूचना अधिकारी की ओर अंतरित हो सके l यही अधिनियम की rti act ki dhara 6 (3) की power है l
In simple language, under the Right to Information Act, the applicant will have to apply under Section 6(1) of the RTI Act. If the applicant does not know the name of his Public Information Officer, then the application will have to be made under Section 6(3) of the RTI Act. ) will also have to be mentioned, so that the applicant’s application can be transferred to the correct Public Information Officer under the provisions of the Act. This is the power of Section 6 (3) of the Act.

rti act ki dhara 6 – चाही गयी जानकारी अभिप्राप्त करने के लिए अनुरोध, Request to obtain desired information
rti act ki dhara 6 की उपधारा (1)
(1) कोई भी व्यक्ति जो इस अधिनियम से संबंधित है, कोई चाही गयी जानकारी प्राप्त करना चाहता है वह लिखित या इलेक्ट्रॉनिक युक्ति के माध्यम से अंग्रेजी या हिंदी या उस क्षेत्र की भाषा में है जिसमें आवेदक द्वारा आवेदन किया जा रहा है, राजभाषा में ऐसी चाही गयी जानकारी का अधिकार आवेदन शुल्क के साथ जो विहित की जाए:-
(1) Any person who desires to obtain any information relating to this Act, whether written or through electronic means, in English or Hindi or the language of the area in which the application is made by the applicant, in the official language, Right to information along with application fee as may be prescribed:-
खंड (क)
चाही गयी जानकारी, सूचना का अधिकार आवेदन से संबंधित लोक सूचना प्राधिकरण की यथास्थित केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी या राज्य लोक सूचना अधिकारी;
Clause (a) Information sought, Central Public Information Officer or State Public Information Officer, as the case may be, of the Public Information Authority relating to the RTI application;

खंड (ख)
याथास्थित, केंद्रीय सहायक लोक सूचना अधिकारी या राज्य सहायक लोक सूचना अधिकारी, को, उसके द्वारा मांगी गई जानकारी विशिष्टियां विनिर्दिष्ट करते हुए अनुरोध करेगा :
Clause (b) shall make a request to the Central Assistant Public Information Officer or the State Assistant Public Information Officer, as the case may be, specifying the particulars of the information sought by him:
परंतु जहां ऐसा चाही गयी जानकारी का अनुरोध आवेदक द्वारा आवेदन लिखित में नहीं किया जा सकता है, वहां, यथा, केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी या राज्य लोक सूचना अधिकारी अनुरोध करने वाले आवेदक को सभी युक्तियुक्त सहायता मौखिक रूप से देगा, जिससे कि उसे लिखित किया जा सके ।
Provided that where the information requested by the applicant cannot be made in writing, the Central Public Information Officer or the State Public Information Officer shall give all reasonable assistance to the applicant making the request orally so that it may be made in writing, namely: Could.
rti act ki dhara 6 की उपधारा (2)
(2) चाही गयी जानकारी के लिए अनुरोध करने वाले आवेदक से ऐसा चाही गयी जानकारी का अनुरोध करने के लिए आवेदक को या आवेदक के व्यक्तिगत ब्यौरे को, सिवाय उसके जो आवेदक से संपर्क करने के लिए आवश्यक हो, देने की अपेक्षा नहीं की जाएगी ।
(2) An applicant making a request for information shall not be required to supply the applicant or the applicant with personal details other than those necessary to contact the applicant.
rti act ki dhara 6 की उपधारा (3)
(3) जहां, कोई चाही गयी जानकारी का अधिकार तहत आवेदन किसी लोक प्राधिकारी को किसी ऐसी चाही गयी जानकारी के लिए अनुरोध करते हुए किया जाता है :-
(3) Where an application under the Right to Information Act is made to any public authority requesting any such information:-
(i) जो किसी अन्य लोक प्राधिकारी द्वारा आधारित है; या
(ii) जिसकी चाही गयी जानकारी कि विषय वस्तु किसी अन्य लोक प्राधिकारी के कृतों से अधिक निकट रूप से संबंधित है;
(i) which is based by any other public authority; Or
(ii) the subject matter of which the information is sought is more closely related to the acts of any other public authority;
अधिनियम की rti act ki dhara 6 (3) की power है l
वहां, वह लोक प्राधिकारी, जिसको ऐसा आवेदन किया जाता है ऐसे आवेदक या उसके ऐसे भाग को, जो समुचित हो, उस अन्य लोक प्राधिकारी को आवेदन की प्राप्ति की तारीख से 5 दिनों के भीतर अंतरित करेगा और ऐसे अंतरण के बारे में आवेदक को तुरंत सूचना देगा :
Where the public authority to which such application is made shall transfer such applicant or such part thereof as may be appropriate to that other public authority and shall forthwith give notice to the applicant of such transfer:
परंतु यह है कि इस उपधारा के अनुसरण में किसी आवेदक का आवेदन अंतरण तथा यथासाध्य शीघ्रता से किया जाएगा, किंतु किसी भी दशा में आवेदन की प्राप्ति की तारीख से 5 दिनों के पश्चात नहीं किया जाएगा ।
Provided that the application of an applicant in pursuance of this sub-section shall be transferred as expeditiously as practicable, but in no case later than 5 days from the date of receipt of the application.
rti act ki dhara 6 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न- rti act ki dhara 6 क्या है ?
उत्तर- सूचना अभिप्राप्त करने के लिए अनुरोध, Request to obtain information
प्रश्न- rti act ki dhara 6 की उपधारा (1) क्या है ?
उत्तर- कोई भी व्यक्ति जो इस अधिनियम से संबंधित है, कोई चाही गयी जानकारी प्राप्त करना चाहता है वह लिखित या इलेक्ट्रॉनिक युक्ति के माध्यम से अंग्रेजी या हिंदी या उस क्षेत्र की भाषा में है जिसमें आवेदक द्वारा आवेदन किया जा रहा है, राजभाषा में ऐसी चाही गयी जानकारी का अधिकार आवेदन शुल्क के साथ जो विहित की जाए:-
प्रश्न- rti act ki dhara 6 की उपधारा (2) क्या है ?
उत्तर- चाही गयी जानकारी के लिए अनुरोध करने वाले आवेदक से ऐसा चाही गयी जानकारी का अनुरोध करने के लिए आवेदक को या आवेदक के व्यक्तिगत ब्यौरे को, सिवाय उसके जो आवेदक से संपर्क करने के लिए आवश्यक हो, देने की अपेक्षा नहीं की जाएगी ।
प्रश्न- rti act ki dhara 6 की उपधारा (3) क्या है ?
उत्तर- जहां, कोई चाही गयी जानकारी का अधिकार तहत आवेदन किसी लोक प्राधिकारी को किसी ऐसी चाही गयी जानकारी के लिए अनुरोध करते हुए किया जाता है :-
प्रश्न- rti act ki dhara 6 (3) की power क्या है ?
उत्तर- वहां, वह लोक प्राधिकारी, जिसको ऐसा आवेदन किया जाता है ऐसे आवेदक या उसके ऐसे भाग को, जो समुचित हो, उस अन्य लोक प्राधिकारी को आवेदन की प्राप्ति की तारीख से 5 दिनों के भीतर अंतरित करेगा और ऐसे अंतरण के बारे में आवेदक को तुरंत सूचना देगा :
प्रश्न- सूचना का अधिकार अधिनियम, में आवेदक को कौन सी धारा के तहत आवेदन करना होगा ?
उत्तर- rti act ki dhara 6(1) और 6(3) मैं
प्रश्न- rti act ki dhara 6 साधारण भाषा क्या है ?
उत्तर- साधारण भाषा में कहा जाए तो सूचना का अधिकार अधिनियम, में आवेदक को rti act ki dhara 6(1) के तहत आवेदन करना होगा, यदि आवेदक को अपने लोक सूचना अधिकारी का नाम ज्ञात नहीं है तो आवेदन में rti act ki dhara 6 (3) का भी उल्लेख करना होगा, जिससे आवेदक का आवेदन अधिनियम के प्रावधान के अंतर्गत सही लोक सूचना अधिकारी की ओर अंतरित हो सके l यही अधिनियम की rti act ki dhara 6 (3) की power है l
आपके लिए शुभ संदेश
मेरे प्यारे दोस्तों ये हमारा सूचना का अधिकार अधिनियम का कानून है। मैं आशा करता हूं कि आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करेंगे ताकी वो जागरूक हो पाएं
धन्यवाद आपका
2 responses to “rti act ki dhara 6 की power क्या है ?”
-
Kya आवेदन का प्रारूप मिल सकता है
-
[…] act ki dhara 5 की उपधारा (2) के परंतुक या rti act ki dhara 6 की उपधारा (3) के परंतुक के अधीन रहते हुए, […]
Leave a Reply